• Sat. Nov 15th, 2025

    चंद पैसों के खातिर मां ने दुधमुंहे बेटे का किया सौदा, लालच ने चार लोगों को पहुँचाया जेल

    दूधमुंहे मासूम के ₹8 लाख में खरीद फरोख्त किये जाने की सूचना पर तत्काल पहुंचकर हरिद्वार पुलिस ने छापेमारी कर बच्चे की माँ समेत 02 महिलाओं व खरीददार समेत 02 पुरुषों को गिरफ्तार किया।
    पवित्र नगरी हरिद्वार में एक मां ने चंद रुपयों के खातिर अपने ही 3 महीने के बेटे का सौदा कर लिया।  इससे पहले बच्चा खरीदार के पास पहुंचता पुलिस ने आरोपी मां, उसके पिता, एक महिला दलाल और खरीदार को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
    पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे को खरीदने वाले देहरादून के रानीपोखरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जो बच्चे का सौदा करवा रही थी।
    एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कनखल थाने में एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि एक बच्चे को बेचने की तैयारी चल रही है। कनखल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने 3 माह के बच्चे को अपने पिता के साथ मिलकर रानीपोखरी में रहने वाले एक व्यक्ति को काफी बड़ी धनराशि में बच्चे को बेचा है। पूछताछ में पता चला कि 3 माह के नवजात बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में किया गया था। रानीपोखरी के रहने वाले एक दंपत्ति जिसके पास बच्चा नहीं था। उन्होंने इस बच्चे को खरीद लिया था. पैसों के लेनदेन और बिचौलिए के कारण यह बात लीक हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 5 लाख रुपए बरामद कर लिए है। साथ ही इस मामले में बच्चे की मां, नाना और एक बिचौलिया के साथ वो महिला भी गिरफ्तार हो गई, जिसने बच्चा खरीदा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *