नैनिताल। यहाँ झील में कूदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ के भीमताल झील में युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई। कूदने से पहले दोनों ने झील के बीचों-बीच जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद दोनों झील में कूद गए। नाव चालकों ने पुलिस व अन्य लोगों की मदद से दोनों को झील से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि युवती का उपचार चल रहा है। प्रथम दृष्टया से पुलिस को ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से हल्द्वानी रेफर किया गया जहां व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और युवती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में युवती ने खुद को दीपक गौतम की पत्नी बताया। हालांकि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि युवति अविवाहित है। वह घर से द्वाराहाट मेले में जाने की बात कहकर निकली थी। पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने पहले बोट में जहर खाया, उसके बाद झील में कूद गए। छोटे भाई सोनू गौतम के अनुसार, दीपक के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी कल्पना अपने मायके अल्मोड़ा शादी में गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दीपक कुमार गौतम ( 43 ), निवासी सरना पदमपुरी नैनीताल और मल्ली मिराई अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय युवती भीमताल बोटस्टैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने पैडल बोट किराए पर ली। दोनों पैडल बोट चलाकर भीमताल झील के लगभग बीच में पहुंच गए। इसी बीच अचानक दोनों ने झील में छलांग लगा दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस नाव से दोनों कूदे उसमें शराब की बोतल और काजू का पैकेट मिला है। बोट स्टैंड पर खड़े नाव चालक भूपेंद्र कनौजिया, प्रतीक विष्ट, नितिन बिष्ट, बालम, नितिन कनौजिया आदि ने तत्काल दोनों को झील से निकालकर भीमताल के अस्पताल पहुंचाया। और पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
