• Fri. Nov 7th, 2025

    अल्मोड़ा: जमा खातों से लाखों रुपये गबन कर फरार, पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

    Byswati tewari

    Apr 19, 2023

    अल्मोड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त को लखनऊ, उ0प्रदेश से गिरफ्तार किया।

     अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह अधिकारी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत की कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफ0डी0 व आर0डी0 खातो में जमा धनराशि कुल एक लाख साठ हजार रुपये व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को अभियुक्तगण नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव और अन्य धोखाधड़ी कर गबन कर भाग गये है, जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
    
       धोखाधड़ी के  अभियोग में अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र पूर्व में माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। 
    
    कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी - पतारसी व सूचना संकलन से वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव को 17 अप्रैल 2023 को युनिटि सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ उ0प्र0  से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

    गिरफ्तार अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व0 परमहंस श्रीवास्तव ग्राम चिताही थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर उ0प्र0 का मूल निवासी हैं। जो वर्तमान में यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहता है।

    पुलिस टीम में उ0नि0 गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला और कानि0 सतीश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *