• Tue. Oct 21st, 2025

    राष्ट्रीय स्तरीय 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरू, प्रदेश की चार छात्राएं कर रही प्रतिभाग

    उत्तराखंड। काशीपुर में आज से राष्ट्र स्तर की 35 वे क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

    कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि दिनांक 30 सितंबर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक 35वीं क्षेत्रीय (राष्ट्रीय स्तरीय) खेलकूद 2023 की प्रतियोगिता तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चैती मोड़ काशीपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रान्तीय (राज्य स्तरीय) से 4 छात्राओं का चयन हुआ है।

    ये छात्राएं कर रही प्रतिभाग


    कु० लता जोशी (400मी0 दौड़) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देघाट, कु० अनुष्का फुलारा (100मी0 दौड़) व कु० सोनाली मठपाल (1500मी0 दौड़) डॉ लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वाराहाट, कु० शीतल मनराल (ऊंची कूद अंडर-17) विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा से प्रतिभाग कर रही है।
    इस उपलक्ष्य में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, श्रीमती ममता रावत, कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्राप्त की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *