• Sun. Nov 9th, 2025

    नौकरी, पैंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर धरने को 13वर्ष पूर्ण होने पर गुरिल्लों ने किया धरना प्रदर्शन

    ByD S Sijwali

    Nov 11, 2022

    अल्मोड़ा – आज यहां गांधी पार्क में एस एस बी गुरिल्लों ने अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में नौकरी, पैंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर धरने को 13वर्ष पूर्ण होने पर धरना प्रदर्शन किया अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि बिगत 16सालों में केन्द्र और राज्य सरकार ने गुरिल्लों के अनेक योजनाएं तो बनाई किंतु उनका क्रियान्वयन नहीं किया, जबकि बिभिन्न उच्च न्यायालयों ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए, उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो गुरिल्ले सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करैंगे तथा जनवरी में देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च करैंगे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी गुरिल्लों से एकजुट होकर अपनी मांगों लिए संघर्ष के लिए आगे आने का आह्वान किया नैनीताल जनपद के अध्यक्ष पीतांबर मेलकानी ने केवल सुप्रीम कोर्ट -हाई कोर्ट के फैसलों के इंतजार न रहने तथा तरह तरह की अफवाहों में न आने का आह्वान करते हुए अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहने की अपील की धरना प्रदर्शन में दिनेश लोहनी, हरीश सिंह, बसंत लाल, रमेश चन्द्र,जुगल किशोर, गिरीश पांडे दीवन सिंह, गोपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह डसीला,खड़क सिंह पिलख्वाल, अर्जुनसिंह, गोविन्द राम,आनन्दी महरा,दीपा शाह,ममता मेहता, पूनम जोशी,भानु पांंडे सहित सैकड़ों गुरिल्ले उपस्थित थे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *