धॊलछीना में शैक्षिक संस्थान में पुलिस थाना खोलने पर विधायक मनोज तिवारी ने करी तीखी प्रतिक्रिया
अल्मोड़ा- प्रदेश सरकार द्वारा विकासखंड भॆसियाछाना के धॊलछीना में थाना खोलने का विधायक मनोज तिवारी ने स्वागत किया। लेकिन , वर्तमान में जिला एंव पुलिस प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से जल्दबाजी में थाने को धोळछीना स्थित आई टी आई परिसर में ग्रामीण जनता के विरोध के बाद भी वहाँ पर खोला जा रहा हैं। वह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। तिवारी ने कहा कि पूर्व की काँग्रेस सरकार ने ग्रामीण युवाओं- युवतियों को रोजगारपरक व्यवसाय से जोड़ने के लिए दीर्घकालीन सोच के अन्तर्गत आई टी आई भवन की स्थापना की थी। वर्तमान में भी युवतियाँ कटिंग एंव टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रही हैं। उसी परिसर में थाना खोलने से शॆक्षणिक कार्य प्रभावित होगा, जिसका क्षेत्र के ग्रामीण काफी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में विफल हैं। अगर भाजपा सरकार तनिक भी ग्रामीण युवाओं एंव युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में गम्भीर होती तो उक्त आई टी आई में अन्य व्यवसायिक ट्रेडो की स्थापना करती लेकिन उसी आई टी आई भवन में पुलिस थाना खोलकर भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं ऒर भविष्य में आई टी आई को बन्द करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए एंव शॆक्षिक कार्य को प्रभावित किये बगॆर धॊलछीना में अन्य स्थान पर पुलिस थाने को खोला जाय, क्योंकि ब्लॉक मुख्यालय में भी पुलिस थाने को खोलने को पर्याप्त स्थान उपलब्ध हैं, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनभावनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस थाने को अन्यत्र स्थान में खोलने की प्रबल माँग की l
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work