अल्मोड़ा-आज नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुशील साह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा गोपाल सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि इस समय नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मेलों और महोत्सवों का आयोजन होता है जो नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर भी है।लेकिन मेले और महोत्सव के नाम पर बड़े बड़े बाजारों को लगाने को लेकर और बाहरी व्यक्तियों की दुकानों को लेकर नगर व्यापार मंडल अपनी आपत्ति दर्ज करता है।क्योंकि इससे स्थानीय व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विगत कुछ वर्षों से नगर का व्यापार बुरी तरह प्रभावित है।अतः महोत्सवों और मेलों के नाम पर लगने वाले बाजार,सेल और दुकानों को अनुमति प्रदान न की जाय।इसके बाद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेलों और महोत्सवों में बाहर से आने वाले व्यापारी यहां अपनी दुकान,सेल इत्यादि लगाते हैं जिससे अल्मोड़ा के स्थानीय व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता है।इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि किसी भी दशा में मेले एवं महोत्सवों में बाहरी व्यापारियों को यहां दुकान,सेल लगाने की अनुमति ना दी जाए।यदि ऐसा होता है तो इसका व्यापक विरोध किया जाएगा।इस अवसर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।
मेलों एवं महोत्सवों में बाहरी व्यापारियों को दुकान एवं सेल लगाने की ना मिले अनुमति, नगर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work