प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के जरिए छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। प्रदेश के 5 हजार से अधिक विद्यालयों में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
कला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही
कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार को लेकर 23 जनवरी तक राज्य के 95 विकासखण्ड और 8 नगर निगमों में स्थित विद्यालयों में कला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
डॉ रावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए प्रदेश से 02 बच्चों का नामांकन हुआ है। वहीं, रुद्रप्रयाग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र सौम्य तिवारी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में एंकरिंग कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
