• Sun. Nov 9th, 2025

    दो टीनएजर घरवालों से गुस्सा होकर हुई गायब, द्वाराहाट पुलिस ने डेढ़ घंटे में किया बरामद

    द्वाराहाट पुलिस ने घर से नाराज होकर गये दो नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं को मात्र डेढ़ घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

    आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसकी पुत्री घर से नाराज होकर अपनी एक दोस्त के साथ कही चली गयी है, जिनकी हमने काफी ढूंढ खोज कर ली है परन्तु कही कुछ पता नही चल पा रहा है और सभी परिजन काफी परेशान है।

             थाना द्वाराहाट के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों बालिकाओं की तलाश हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सघन चैंकिग अभियान चलाकर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से बालिकाओं के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर *मात्र डेढ़ घण्टे के अन्दर दोनों बालिकाओं को थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया*।

          बालिकाओं के परिजन अपने बच्चों को सकुशल पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए, परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए सराहना की गयी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *