• Mon. Jul 7th, 2025

    उत्तराखंड में पॉल्यूशन फ्री होगा सफर, रोडवेज जल्द खरीदेगा नई इलेक्ट्रिक बसें

    उत्तराखंड में पॉल्यूशन फ्री होगा सफर, रोडवेज जल्द खरीदेगा नई इलेक्ट्रिक बसें

    सरकार प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है. साथ ही यात्रियों को सुलभ और आरामदायक यात्रा के लिए भी खास रणनीतियां बनाई जा रही हैं. इसी क्रम में सीएम धामी ने सोमवार को परिवहन निगम की 20 नई एसी यूटीसी मिनी (टेंपो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 10 टेम्पो ट्रैवलर देहरादून-मसूरी और 10 हल्द्वानी नैनीताल रूट पर संचालित किये जाएंगे.इन बसों के संचालन से नैनीताल- हल्द्वानी और देहरादून – मसूरी के बीच जाम की समस्या में भी कमी आयेगी. सीएम ने कहा कि ये पहल सफल रही तो, इस तरह की सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जायेगी।

    टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम धामी ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक सफर भी किया. सीएम ने कहा वातानुकुलित टेम्पो ट्रैवलर राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे.उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए. आज डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सेवाओं के जरिए परिवहन विभाग जनता को सुलभ यात्रा उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप लगातार तीन वर्षों से परिवहन निगम मुनाफे में है. परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जायेगा. जिसके लिए बसों की खरीद की प्रक्रिया गतिमान है. सीएम धामी ने कहा ने जल्द ही 100 हाईटेक बसों को खरीद कर परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा. सीएम ने कहा पिछले 3 सालों में परिवहन विभाग घाटे से उभरा है. जिस निगम को घाटे का निगम कहा जाता था वो घाटे से निकलकर मुनाफे का निगम बना है.

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *