• Tue. Dec 2nd, 2025

    RCB ने बागेश्वर की प्रेमा पर लगाए 1.20 करोड़, स्पिन गेंदबाजी से किया प्रभावित

    महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने प्रेमा रावत पर 1.20 करोड़ की रकम खर्च की। उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली प्रेमा अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है। अपनी गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन फील्डर भी हैं। प्रेमा ने इसी साल हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी में कमाल का खेल दिखाया था। इसके अलावा प्रेमा लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकती हैं।बता दें कि आरसीबी की टीम ने लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर एक बड़ा दांव लगाया है। आरसीबी के स्क्वाड में आशा शोभना के रूप में पहले से ही एक शानदार लेग स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम ने प्रेमा रावत को अपने साथ ऑक्शन में जोड़ा है। दरअसल आशा शोभना की फिटनेस को लेकर काफी संशय बना हुआ है। ऐसे में फ्रेंचाइजी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है। यही कारण है लेग स्पिनर के तौर पर प्रेमा रावत को टीम के साथ जोड़ा गया है।महिला प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में प्रेमा रावत के ऊपर महिला प्रीमियर लीग में एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, आशा शोभना अगर पूरी तरह से फिट रहती हैं तो हो सकता है कि उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।रावत के करियर की बात करें तो वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 49 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाते हुए 54 विकेट हासिल किए जबकि बल्लेबाजी में भी प्रेमा ने सबको प्रभावित करते हुए 184 रन बनाए हैं। ऐसे में अब इंतजार है कि WPL के मंच पर भी प्रेमा अपना कमाल प्रदर्शित करेंगी।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *