अलीगड़- रेलवे की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गयाl दिल्ली लखनऊ रेल खंड पर शुक्रवार सुबह 110 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही नीलांचल एक्सप्रेस में खिड़की तोड़कर आया संभल बैठे यात्री की गर्दन के आर पार हो गया, मौके पर ही यात्री की मौत हो गई l अचानक हुए इस हादसे को देख कोच में अफरा-तफरी मच गई. पास बैठे लोग भी भौंचक्के रह गए.यह दर्दनाक हादसा सुबह 8:45 बजे डाबर और सोमनाथ स्टेशन के बीच हुआ परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है दिल्ली से लखनऊ के लिए नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन थाना जिला सुलतानपुर सीट पर बैठे हुए थे अचानक खिड़की से गोली की स्पीड में संबल उनके गले के आर पर हो गया यात्रियों ने चेन खीच कर ट्रेन को रोका तो मौके पर जी आर पी स्कॉट पहुची ट्रेन को अलीगड़ लाया गया शव को कब्जे में लिया गया हैं l केबिन साफ़ कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया l
