अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शेखर चन्द्र जोशी ने हाल ही में यूरोप के स्वीडन में स्थित स्टॉक होम में आयोजित ‘विश्व शिखर सम्मेलन’ जिसका विषय ‘आर्ट एंड कल्चर’ था के अंतर्गत प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अल्मोड़ा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ सहायक आचार्य डा० संजीव आर्य के निर्देशन में दृश्यकला संकाय व चित्रकला विभाग के शोधार्थियों एक छात्रों, कर्मचारियों एवं अध्यापकों द्वारा आज 13 मई को किया गया। प्रो0 जोशी ने वहाँ से जुड़े संस्मरणों को सभी कला प्रेमी, छात्रों, शोधार्थियों और सर्व विषयाध्यापकों के साथ साझा किया।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो० प्रवीण सिंह बिष्ट एवं बतौर विशिष्ट अतिथि परिसर कुलानुशासक ड्रा० सांमत द्वारा प्रो० शेखर चन्द्र जोशी को पुष्प गुच्छ देकर व एक शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कौशल कुमार, चन्दन आर्य एवं रमेश चन्द्र मौर्य द्वारा प्रो० जोशी के सम्मान में सम्बोधन किया गया।अपनी यात्रा के बारे में प्रो0 जोशी ने छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थिया को प्रेरित एवं उत्साहिक करने हेतु सम्बोधित किया।
गौरतलब हो कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा के चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो० शेखर चन्द्र जोशी स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित नौवां विश्व समिट में प्रतिनिधित्व व भागीदारी कर लौटे। इस समिट में कला और संस्कृति तथा इसकी स्वतन्त्रता के विभिन्न पक्षों का मंथन किया गया।
इसमें विश्वभर के 80 देशों के 400 से अधिक कला संस्कृति और संबंधित क्षेत्रों के प्रमुख नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, प्रबंधकों, यूनेस्कों आदि के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश की भाषा, कला व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चिंता प्रकट की। विशेष रूप से देशज कला संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करने पर बल दिया।
ABOUT
वेब फ़ास्ट न्यूज़ (www.webfastnews.com ) उत्तराखंड सहित देश-विदेश की ताज़ा खबरों का एक डिजिटल माध्यम है। आप भी अपने क्षेत्र की खबर हमसे शेयर कर सकते हैं। हम आपकी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
संपर्क करें: +91 9528401989 , 9451410582
संपादक
नाम: डी एस सिजवाली
पता: सिजवाली काम्प्लेक्स धारानौला अल्मोड़ा
दूरभाष: +91 9411333222
Email : webfastnews2u@gmail.com