अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागीय संग्रहालय का भ्रमण करने के लिए आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत डी.एल.एड. के विद्यार्थियों का एक दल डॉ० दीपा जलाल एवं डॉ0 श्वेता के नेतृत्व में पहुंचा।
इस अवसर पर संग्रहालय प्रभारी डॉ० चन्द्र प्रकाश फुलोरिया में विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान करते हुए संग्रहालय में संग्रहित ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक सामग्री के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
संग्रहालय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संग्रहालय के रख-रखाव, ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक सामग्री के प्रभावी प्रदर्शन, उनकी सुरक्षा तथा संबंधित ज्ञान के प्रकाशन संबंधी प्रश्न भी पूछे। डॉ. फुलोरिया ने बताया कि स्थानीय इतिहास एवं संस्कृति के साथ माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों का जुड़ाव उनके विद्यार्थी जीवन से ही हो, इस हेतु सभी विद्यालयों में संग्रहालय स्थापित किए जाने चाहिए ताकि स्थानीय इतिहास एवं संस्कृति के साथ-साथ महत्वपूर्ण पुरावशेषों का उचित रख-रखाव हो सके।