• Sun. Feb 23rd, 2025

    SSJU सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में परीक्षा मूल्यांकन केंद्र का हुआ शुभारंभ

    Byswati tewari

    Dec 14, 2023 #SSJU

    सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय SSJU ,अल्मोड़ा में केंद्रीय मूल्यांकन केन्द्र का संचालन हुआ। जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट , परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत,केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्र का शुभारंभ किया।


    इस अवसर पर विश्वविद्यालय SSJU के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने मूल्यांकन कार्य के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जंतु विज्ञान, परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने भौतिकी विज्ञान, डॉ आर सी मौर्या ने जंतु विज्ञान विषय की कॉपियां जांची।
    मूल्यांकन के लिए कई सावधानियां बरती जाएंगी, परीक्षकों को निर्देश दिए जाएंगे, परीक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा और शासन को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जाएगी, परीक्षकों से संबंधित आंकड़ों को संकलित किया जाएगा।
    मूल्यांकन केंद्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
    मूल्याकन केंद्र में केंद्र के सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ आर सी मौर्या, डॉ देवेन्द्र धामी,डॉ नवीन भट्ट, डॉ मनमोहन कनवाल,डॉ ललित चंद्र जोशी,हरेंद्र बगडवाल, सौरभ सनवाल, अनूप बिष्ट , विजय पंत सहित केंद्र के प्रभारी एवं सहायक कर्मचारी मौजूद रहे।


    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *