• Sat. Nov 15th, 2025

    सर्जन डा़. अमित सुकोटी ने जिला अस्पताल में सफलता पूर्वक की मिरर इफेक्ट सर्जरी

    अल्मोड़ा – एक रोगी के बाई ओर होने वाले अंग दाई ओंर थे जिला चिकित्सालय मे पहली बार ऐसा सफल आपरेशन हुवा । जिला चिकित्सालय मे सर्जन के पद पर कार्यरत सर्जन डा़ अमित सुकोटी ने इस रोगी का सफल आपरेशन किया । जिला चिकित्लासय के सर्जन डा अमित सुकोटी ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा मे भी जटिल विमारियों की सर्जरी हो रही है । जिसमे प्लास्टिक सर्जरी ,पैरों के नशों की जटिल सर्जरी भी शामिल है । डा़ अमित सुकोटी ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे जो सर्जरी हुई यह मिरर इफेक्ट से हुई उनके जीवन मे यह पहला मामला था, जब महिला का गौल ब्लेड़र निर्धारित स्थान के बजाय बिपरीत दिशा में था । उन्होंने बताया कि 22 हजार रोगियों मे से किसी एक रोगी मे यह स्थति पाई जाती है ।इस मरीच के भी अंग अपोजिट साईड में थे , साथ ही पित्त की थैली दो नलियों से  जुड़ी हुई थी यह आपरेशन इमेज इफैक्ट से हुवा , रोगी विमला तिवारी बागेश्वर जनपद के नैणी गांव की रहने वाली है । सर्जिकल वार्ड मे भर्ती है तथा अब स्वस्थ है । इस आपरेशन में (सर्जन) डा.अमित सुकोटी के साथ ही .निस्तेतक डा .कविता पोखरिया, सिस्टर प्रियंका व सिस्टर नेहा  ने इसमे सहयोग दिया ।क्षेत्रीय जनता ने हर्ष व्यक्त किया हैं l

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *