• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    चौकी प्रभारी ताकुला ने राजकीय इंटर कॉलेज गणनाथ में छात्राओं को करियर सहित विभिन्न विषयों पर दी उपयोगी जानकारी

    24 फरवरी 2023 को चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गणनाथ ताकुला में आयोजित करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम में  छात्राओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उनका मार्गदर्शन किया गया।
    
    
    सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में दी जानकारी
     छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के प्रति अल्मोड़ा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी देकर अपने अभिभावकों,परिचितों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।  
    
    
    
    महिला अपराधों से सुरक्षा हेतु किया सजग
    

    महिलाओं/ बालिकाओ के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी देकर सुरक्षा हेतु सजग किया गया और सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी देते हुए 🆘 बटन की उपयोगिता एवं विपरीत परिस्थितियों में इसके प्रयोग की जानकारी दी गई तथा गौरा शाक्ति फीचर की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

    साईबर अपराधों के प्रति किया जागरुक

     छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए बचाव के तरीके बताये गये तथा साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930,  पुलिस सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 सहित स्थानीय थाना/चौकी प्रभारी के नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *