कोविड के केस फिर अपने पैर पसारने की तैयारी में है।मंगलवार को गरमपानी खैरना बाजार में कोरोना संक्रमण ने एक फिर दस्तक दी है। गरमपानी निवासी 41 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते देर शाम अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सैंपल प्रभारी गिरीश पांडे ने बताया दो दिनों में दो लोग पॉजीटिव मिले हैं। दोनों को क्वारंटाइन कर दिया है।
फिलहाल अस्पताल आने वाले सभी बुखार के मरीजों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सावर्जनिक स्थानों पर मास्क पहनने की भी अपील की है।
बीते सोमवार को प्रदेश में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 26 मामले सामने आए हैं। वहीं तीन महीने बाद प्रदेश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिसने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work