• Thu. Oct 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    Ukpsc ने लेक्चरर के 613 पदों पर निकाली भर्ती

    Uttarakhand government job notification ukpcs uksssc uk court

    उत्तराखंड में लेक्चरर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में लेक्चरर के 613 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर अभ्यर्थी 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को 20 दिन का समय दिया गया है. यानी आगामी 7 नवंबर तक इन पदों की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में शुक्रवार से आवेदन करने की विंडो को खोल दिया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए जरूरी शर्तों को देखने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयोग द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 19 से 28 नवंबर तक का समय दिया गया हैइन पदों पर आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. इसी तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 82.30 रुपए का आवेदन शुभ देना होगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क दिया जा सकेगा.लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर अभ्यर्थी इन पदों के लिए सभी जरूरी जानकारी को समझ सकते हैं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *