• Mon. Dec 16th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    हिमालयी सचल महाकुम्भ: नन्दा राजजात में कुमाऊं में शामिल होने की भव्य तैयारियाँ प्रारम्भ

    हिमालयी सचल महाकुम्भ: नन्दा राजजात में कुमाऊं में शामिल होने की भव्य तैयारियाँ प्रारम्भ

    उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा में आज हिमालयी सचल महाकुम्भ श्री नन्दादेवी राजरात में शामिल होने के लिये कुमाऊँ से भव्य तैयारियाँ प्रारम्भ करने के लिये श्री नन्दादेवी मंदिर समिति के अध्यक्ष में श्री मनोज वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुयी जिसमें यात्रा की सर्वोच्च केन्द्रीय आयोजक समिति भी नन्दादेवी राजजात समिति महामंत्री भुवन नौटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा ने कहा कि गढ़वाल के राजवंशी कांसुवा के राजकुमारों द्वारा नन्दाधाम नौटी से होमकुण्ड तक आगामी 2026 में हिमालयी सचल महाकुम्भ श्री नन्दादेवी राजजात का आयोजन हो रहा है जिसमें कुमाऊँ मंडल के प्रत्येक जनपद से सैकड़ों देवी-देवताओं की डोली छंतोली, ध्वज एवं निशान शामिल होते हैं इन्हें भव्य रूप में शामिल होने के लिए व्यापक योजना बनायी जा रही है।

    श्री वर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि यात्रा के सभी सहायक यात्रा मार्गो पर जहां से यात्रायें प्रारम्भ होती हैं उनके स्थान, यात्रा मार्ग व पढ़ाओं पर ढ़ाचागत मूल सुविधाओं के सृजन हेतु सभी जिलाधिकारियों से कार्य योजनायें चलायी जाए जिनमें मंदिरों के सौन्दर्गीकरण पेयजल, विद्युत, पैदल मार्ग, पैदल पुल, मोटर मार्ग, सोलर लाइट, शौचालय, स्वास्थ्य रैन बसेरा आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यात्रा से सम्बधित सभी मंदिर समितियों, पड़ाव समितियों पंचायतों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने यात्रा मार्ग से सभी दे दें। इस सम्बंध में समिति मुख्यमंत्री सांसद विधायक आयुक्त व जिलाधिकारी से शीघ्र मिलेगे।

    श्री नन्दादेवी राजजात समिति महामंत्री भुवन नौटियाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में कुमाऊँ मंडल का हमेशा से ही प्रमुख योगदान रहा है आगामी यात्रा के लिये सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में भारी उत्साह है। समिति उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने यात्रा की कार्ययोजना बनाने की विधिवत योजना कर दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

    श्री नौटियाल ने कहा है कि समिति ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि उत्तराखण्ड के सभी जिलाधिकारियों से यात्रा की कार्य योजनायें सभी सम्पति पक्षों से विचार विमर्श के बाद यथाशीघ्र मंगाकर राज्य व केन्द्र के आगामी बजट में प्राविधान किया जाए केन्द्र सरकार लिये दमदार पैरवी की जाय ताकि आगामी यात्रा दिव्य व भव्य बन सके। बैठक में मनोज सनवाल सचिव तारा चन्द्र जोशी उपाध्यक्ष, किसन गुरूरानी, नरेन्द्र वर्मा (मुन्ना), जीवन गुप्ता, ललित किशोर पन्त, अर्जुन बिष्ट, रवि गोपल, कमलेश।, अनूप साह व्यवस्थापक ने भी उपस्थिति होकर अपने सुझाव दिये।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *