Uttarakhand: बड़ा हादसा होते होते टला, हेलीकॉप्टर ने खोया नियंत्रण Uttarakhand: big accident stopped, helicopter lost control
बद्रीनाथ धाम में हेलीपैड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया। हालांकि इस समय रहते इसे संभाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार, घटना दिन में 12.15 बजे की है। थंबी एविएशन का हेली फाटा से यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचा था। सवारी को उतारने के बाद दूसरी सवारी को लेकर जैसे ही हेली उड़ान भरने लगा तो नियंत्रण खो बैठा। हेली के पंखे वहां वाहन से टकरा गए।किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने कहा कि हेली उड़ान भरने के दौरान डिसबैलेंस होने से हेलीकॉप्टर का पंखा हेलीपेड पर खड़े वाहन से टकराया। इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित है।