उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और #इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। पहले दिन इंटर का हिन्दी का प्रश्नपत्र होगा। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षाएं करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। ये परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी।
रामनगर स्थित विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि राज्य के कुल 1253 परीक्षा केंद्रों में इस बार कुल दो लाख उनसठ हजार तीन सौ चालीस (2,59,340) परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 130104 और इंटरमीडिएट में 127236 परीक्षार्थी शामिल हैं।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work