• Wed. Nov 12th, 2025

    इंतज़ार हुआ खत्म! 25 मई को ज़ारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 25 मई को घोषित होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक हुई थीं।


    10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी होने के बाद  उसे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

    रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।

    इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनको बेसब्री से परीक्षाफल का इंतजार है।
    उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 4500 शिक्षकों ने 29 केंद्रों पर किया। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में एक 1.32 लाख और इंटरमीडिएट में 1.27 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

    बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में 25 मई, सुबह 11 बजे परीक्षाफल जारी करेंगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *