उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से शुरू
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हर महीने छात्रवृत्ति देगी। वित्त विभाग ने छात्रवृत्ति को मंजूरी दे दी है।
मानक तय हुए
6 और 8वीं कक्षाओं में अलग-अलग परीक्षा के आधार पर बनने वाली मेरिट से छात्रवृत्ति दी जाएगी। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी। 10वीं पास करने वाले छात्रों को 1500 रुपये और 12वीं कक्षा पास करने पर छात्रों को 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी।
बजट में लगभग 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था
परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वाले 10 प्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह 11 वीं के छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के छात्र- छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक ने कहा इसके लिए बजट
में करीब 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैठक में 1500 क्लस्टर विद्यालयों की स्थापना को भी स्वीकृति दी गई। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों को एक साथ जोड़कर क्लस्टर विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के लिए आवश्यक समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से शुरू
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिण्ट की परीक्षाएं संपन्न हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। बोर्ड के सचिव डाक्टर नीता तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। पुस्तिकाओं की जांच 29 अप्रैल तक चलेगी।