Uttarakhand: 31 मई को यहाँ लगेगा रोजगार मेला Rojgar mela :: uttarakhand news
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए राजधानी देहरादून से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 31 मई को उत्तराखंड के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के गांधी रोड निकट आराघर चौक में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुल 35 कंपनियां भाग ले रही है। नौकरी पाने का अवसर देख रहे युवक इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
बता दें राजधानी देहरादून में रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसमें राज्यों की कुल 35 कंपनियां भाग ले रही है जिसमें Metlar Formulations, Tirupati Medicare, ICICI Lombard, Hotel Gajraj, Max Life Insurance, Amul, Skyking Aviation, Universal Sompo General Insurance जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। दरअसल इन कंपनियों में कुल 1850 से अधिक पदो पर भर्ती की जाएगी जिसमे हाई स्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट सभी शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा
बताते चले फार्म एवं मैन्युफैक्चरिंग हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं सर्विसेस मार्केटिंग बैंकिंग एवं इंश्योरेंस, हेल्थ केयर एजुकेशन के प्रोडक्शन असिस्टेंट मशीन ऑपरेटर सेल्स, एग्जीक्यूटिव मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, वेल्डर प्लंबर इलेक्ट्रीशियन ,कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव रिसेप्शनिस्ट, होटल स्टाफ सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके कई पदों के लिए कार्यस्थल देहरादून हरिद्वार नोएडा गुरुग्राम हैदराबाद एवं अन्य उत्तराखंड के शहरों को निर्धारित किया गया है।
वेतन
10,000 से लेकर ₹30,000 प्रति माह
महत्वपूर्ण दस्तावेज
रिज्यूम
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
ऑनलाइन पंजीकरण साइट