एस एस बी गुरिल्ला संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में गुरिल्लों का एक ही नारा है जो गुरिल्ला हित की बात करेगा वही देश में राज करेगा इसलिए जिस क्षेत्र में भी किसी भी प्रत्याशी या उनके प्रचारक आयें उन्हें गुरिल्लों की मांगों से अवगत कराते हुए लिखित आश्वासन लिया जाए जो ऐसा न करैं उन्हें तो वोट किसी भी स्थिति में न दैं कोई भी गुरिल्ला किसी प्रत्याशी के समर्थन में सीधे न कोई बयान दे न प्रचार करे संगठन गुरिल्लों के हितों को देखते हुए गुरिल्लों के हित में काम करने वाले प्रत्याशियों के समर्थन की सामुहिक घोषणा करेगा यदि संगठन को यह प्रतीत होता है सभी प्रत्याशी गुरिल्ला हितों के लिए कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो संगठन सभी गुरिल्लों से नोटा दबाने नोटा दबाने के आह्वान करेगा।
