स्कूल जाते बच्चे पर बंदरो का हमला, बढ़ता बंदरो के आतंक से लोग आक्रोशित Monkey attack on child going to school, people angry with monkey terror
टिहरी। गुरुवार दिनांक 15/05/2025 ग्राम- मलेथा, कीर्तिनगर, टिहरी ,गढ़वाल में आए दिन बंदरों का बहुत ज्यादा आतंक फैल रहा है। जिस कारण बंदरों का झुंड गांव के स्कूलों के बच्चों को काटने के लिए आ रहे हैं। और पहले भी गांव में कई लोगों पर बंदरों ने हमला किया और काटा भी और काफी चोटें भी आई तब भी वन विभाग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। और गांवों में लोग साग सब्जी भी नहीं उगा पा रहे हैं। क्योंकि बंदरों का बहुत तेजी से आतंक फैल रहा है कृपया वन विभाग की टीम इस पर तुरंत कोई ना कोई ठोस कार्रवाई करें। अन्यथा ग्राम वासियों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है। और अनिल प्रसाद भट्ट, ग्राम- मलेथा, पोस्ट- मलेथा, जिला- टिहरी, गढ़वाल, और स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को रास्ते में बंदरों द्वारा काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसलिए वन विभाग जल्दी से जल्दी कोई ठोस निर्णय निकले अन्यथा गांव वासी बहुत आक्रोश में हैं।