कैलाश पर्वत के दर्शन अब ओल्ड लिपुपास से हो सकेंगे, केंद्र की स्वीकृति
कैलाश पर्वत के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धांलुओं के लिए अच्छी ख़बर है। शिवभक्त अब पहली बार ओल्ड लिपुपास से पवित्र कैलाशं पर्वत के दर्शन कर सकेंगे। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। 15 सितंबर से ओल्ड लिपुपास श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब श्रद्धालु 18 हजार 300 फुट की ऊंचाई पर स्थित भारत की भूमि से कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकेंगे।कोरोना काल से पहले केंद्र सरकार कुमाऊं मंडल विकास निगम के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा कराती थी। तब शिवभक्त लिपुपास से पैदल यात्रा कर कैलाश मानसरोवर तक पहुंचते थे। कोरोनाकाल के बाद से यह यात्रा बंद है। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने अपनी जमीन से ही श्रद्धालुओं को पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन कराने का फैसला किया। निरीक्षण कराने के बाद केंद्र ने 15 सितंबर से ओल्ड लिपुपास से कैलाश दर्शन की अनुमति दे दी है।’अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालु ओल्ड लिपुपास पहुंचने के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर की चढ़ाई पैदल पार कर उस स्थान पर पहुंचेंगे जहां से उन्हें पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन होंगे।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहाँ, 15 सितंबर से ओल्ड लिपुपास श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कतें न हों।
