• Sat. Jul 12th, 2025

    Uttarakhand Panchayt chunav: बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जिला प्रभारी किए घोषित

    उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज है. तमाम पदों के प्रत्याशी जीत का दावा कर लोगों को रिझाने में लगे हैं।वहीं बीजेपी पंचायत चुनावों में कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ गई है।

    बीजेपी ने बैठक कर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जिला प्रभारी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों मे चुनाव प्रभारी घोषित कर दिये गये हैं।

    पदाधिकारियों मे उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला ब्लॉक के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी ब्लॉक के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसौड़ जगत सिंह चौहान भटवाड़ी राम सुंदर नौटियाल, डूंडा धन सिंह नेगी, चमोली जनपद में दसौली राजकुमार पुरोहित, पोखरी हरक सिंह नेगी, ज्योतिर्मठ रामचंद्र गौड़, नंदा नगर समीर मिश्रा, नारायणबगड़ रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली गजेंद्र सिंह रावत, देवल विनोद नेगी, गैरसैंण कृष्ण मणि थपलियाल, कर्णप्रयाग विक्रम भंडारी, रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्तमुनि रमेश गड़िया को जिम्मेदारी दी गई है.ऊखीमठ वाचस्पति सेमवाल, जखोली रमेश मैखुरी, टिहरी जनपद में भिलंगना अतर सिंह तोमर, कीर्ति नगर विनोद रतूड़ी, देवप्रयाग जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्र नगर रविंद्र राणा, प्रताप नगर महावीर सिंह रांगड़, जाखड़ीधार सुभाष रमोला, चंबा दिनेश घने, थौलधार विनोद सुयाल, जौनपुर खेम सिंह चौहान, देहरादून में कालसी दिगंबर नेगी, चकराता भुवन विक्रम डबराल, विकासनगर यशपाल नेगी, सहसपुर संजय गुप्ता, रायपुर ओमवीर राघव, डोईवाला नलिन भट्ट, पौड़ी जनपद में पौड़ी ऋषि कंडवाल, कोट वीरेंद्र रावत, क्लजीखाल सुधीर जोशी, खिर्सू मीरा रतूड़ी, थलीसैंण सुषमा रावत, पाबो यशपाल बेनाम, पोखडा जगमोहन रावत, एकेश्वर विकास कुकरेती, बीरोंखाल गिरीश पैन्यूली, कोटद्वार में यमकेश्वर मुकेश कोली, द्वारीखाल शमशेर सिंह पुंडीर, दुगड्डा संदीप गुप्ता, नैनीडांडा महावीर कुकरेती, जहरीखाल उमेश त्रिपाठी, रिखणीखाल राजेंद्र अन्थवाल।

    पिथौरागढ़ जनपद में धारचूला धन सिंह धामी को जिम्मेदारी दी गई है। मुनस्यारी अशोक नबियाल, मुनकोट गणेश भंडारी, डीडीहाट राजेंद्र सिंह रावत, कनालीछीना राकेश देवाल, पिथौरागढ़ भूपेश पंत, बेरीनाग बसंत जोशी, गंगोलीहाट ललित पंत, बागेश्वर में कपकोट इंद्र सिंह फर्स्वाण, बागेश्वर देवेंद्र गोस्वामी, गरुड़ शिव सिंह बिष्ट, रानीखेत में द्वाराहाट अनिल शाही, चौखुटिया पूरन सांगला, साल्ट प्रेम शर्मा, स्याल्दे सुरेंद्र मनराल, ताड़ीखेत पूरन चंद नैनवाल, भिकियासैंण सुभाष पांडे, अल्मोड़ा में ताकुला अरविंद बिष्ट, भैंसियाछाना रमेश बहुगुणा, हवालबाग गौरव पांडे, धौलादेवी रवि रौतेला, लमगड़ा ललित लटवाल, चंपावत में बाराकोट श्याम नारायण पांडे, पाटी सतीश पांडे, चम्पावत जनपद में लोहाघाट शंकर पांडे, चंपावत शंकर कोरंगा, नैनीताल में धारी दीपक मेहरा, ओखल कांडा चंदन सिंह बिष्ट, रामगढ़ मोहन पाल, भीमताल प्रदीप जनौटी, बेतालघाट देवेंद्र ढेला, हल्द्वानी गोपाल रावत, कोटा बाग तरुण बंसल, रामनगर गुंजन सुखीजा, उद्यमसिंह में जसपुर सरदार मंजीत सिंह, बाजपुर राम मेहरोत्रा, काशीपुर विवेक सक्सेना, गदरपुर प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दिनेश आर्य, सितारगंज दान सिंह रावत, खटीमा उत्तम दत्ता को अहम जिम्मेदारी दी गई है

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *