उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के मार्केट में दो सप्ताह से टमाटरों के दामों में इतना उछाल आ गया कि आम आदमी के थाली से टमाटर दूर होते जा रहा है।
जहां उतराखड के शहरी क्षेत्रों में टमाटर 70से 80रुपये किलो बिग रहा है।वही टमाटर पर्वतीय क्षेत्रों के मार्केट में इन दिनों 100रुपये से 120रुपये तक मिल रहा है। जो आदमी व गरीब परिवार के आदमी के लिए 120रुपये टमाटर लेना बहुत भारी पड़ रहा है।
सरकार एक तरफ महंगाई के बारे में बार-बार कंट्रोल के लिए कह रही है।इधर टमाटर के दाम आसमान छूने से लोगों की थालियों से टमाटर गाइब होने जा रहा है।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया उतराखड राज्य देश के दस मंहगाई वाले राज्यों में आठवें नम्बर पर उतराखड राज्य का महंगाई वाले राज्य में नाम गिना जाता है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीणों को महंगाई मार दिन पर दिन मार रही है अभी कुछ दिन पहले दूध की थैली महंगी हुई अभी टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।
