Uttarakhand: SSP का एक और बड़ा एक्शन, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
SSP का एक और बड़ा एक्शन 2 और पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 कांस्टेबल तत्काल प्रभाव से निलंबित, थाना खनस्यू से हरीश चंद्र, कोतवाली हल्द्वानी के चंद्र प्रकाश जोशी को सस्पेंड किया गया अनुशासनहीनता, काम मे लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन। एसएसपी नैनीताल ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी राजपुरा हल्द्वानी नरेंद्र कुमार और पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये कारवाही अनुशासन हीनता और आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाने पर की गई है। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नैनीताल जिले में अनुशासन और कर्तव्य पालन सर्वोपरि है, ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसलिए सभी पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को समझें और निष्ठा पूर्वक काम करें।
वहीं उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी राजपुरा) दिनांक 27/28-04-2025 को रात्रि अधिकारी ड्यूटी के दौरान एक आत्महत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को न देने, घटनास्थल से साक्ष्य न जुटाने तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई न करने जैसी गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 2 कांस्टेबल 113 स0पु0 सुनील कुमार (पुलिस लाइन)दिनाँक- 26-04-2025 को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने, तथा पूर्व में भी कई बार सीओ लाइन एवम आर0आई0 द्वारा समझाए जाने वचेतावनी दिए जाने के बावजूदपर भी अनुशासनहीनता एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।साथ ही मामले में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की भी विभागीय जांच खोली गई है।