Uttarakhand: सोशल मिडिया पर युवती की फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज़ Uttarakhand: Threatened to make a girl’s photo and video viral on social media, case recorded
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर विश्वास में लेने के बाद युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। सहसपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बिहार निवासी युवक पर आरोप लगाते हुए देहरादून शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवक विदेश में नौकरी करता है और युवती को फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण कर चुका है।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, सोशल मीडिया साइट पर उसकी जान-पहचान सफरुद्दीन खान पुत्र सफी उल्ला खान निवासी बथना, बीजधरी थाना केसरिया, पूर्वी चंपारण, बिहार से हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने खुद को सऊदी अरब में कार्यरत बताया। भारत आने के बाद उसने 22 दिसंबर 2022 को देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि वहां आरोपी ने झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और गुप्त रूप से फोटो व वीडियो बना लिए।इसके बाद जब पीड़िता ने दूरी बनाने की कोशिश की तो युवक ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने फिर 13 फरवरी को दोबारा होटल में मिलने के लिए बुलाया और यह कहकर फंसाया कि वह सारे अश्लील कंटेंट डिलीट कर देगा। लेकिन दूसरी बार भी आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और फोटो-वीडियो डिलीट नहीं किए। इसके बाद वह पीड़िता पर शादी का दबाव बनाने लगा।युवती ने जब आरोपी से संपर्क खत्म कर दिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट व फोन नंबर बंद कर दिए, तो आरोपी ने पहले उसकी सामान्य तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं और फिर अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देने लगा। इस पर परेशान होकर युवती ने सहसपुर थाने में तहरीर दी। चूंकि घटनाक्रम देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र का है, इसलिए मामला कोतवाली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया।
शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।