• Wed. Nov 12th, 2025

    बस में सवार युवक की जेब में रखा मोबाइल फटा, घायल

    रुदपुर। सिडकुल की कंपनी में ड्यूटी के लिए बस में

    जा रहे एक युवक की जेब में रखा मोबाइल धमाके के

    साथ फट गया। मोबाइल फटने से जहां युवक घायल

    हो गया, वहीं बस में सवार दूसरे कर्मचारियों में भी

    हड़कंप मच गया। युवक तहरीर लेकर कोतवाली

    पहुंचा। साथ ही उसने मोबाइल कंपनी के खिलाफ

    कंज्यूमर कोर्ट जाने की बात भी कही है।

    रुदपुर वार्ड 25 स्थित सनसिटी कॉलोनी निवासी

    महेश सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।

    महेश के अनुसार शनिवार को वह कंपनी की बस में

    बैठकर ड्यूटी जा रहा था। कार्यस्थल के पास पहुंचते ही

    उसकी जेब में रखा स्मार्ट फोन धमाके के साथ फट

    गया। धमाका इतना तेज था कि महेश का पैर झुलस

    गया।

    फ़ोन की बैटरी फटने का क्या कारण है?

    • लंबे समय तक धूप या पानी के संपर्क में रहना
    • किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति.
    • डिवाइस का अति प्रयोग
    • चार्जिंग पोर्ट में कोई त्रुटि
    • फोन को कार के डैशबोर्ड, रसोई के स्टोव आदि जैसे गर्म क्षेत्र में रखना
    • सस्ते और स्थानीय चार्जर का उपयोग करना।
    • और शॉर्ट-सर्किट

    रिपोर्टों के अनुसार, लंबे समय तक अत्यधिक तापमान बैटरी को गर्म कर देता है जिसके परिणामस्वरूप बैटरी में कोशिकाएं कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन जैसी गैसों का उत्पादन करने में अस्थिर हो जाती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *