अल्मोड़ा, 28 दिसंबर – प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) महिला आयोग, उत्तराखण्ड ज्योति साह मिश्रा दिनॉंक 29 दिसम्बर को 10 बजे वन विश्राम गृह मानिला से प्रस्थान कर 11 बजे सल्ट ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 01 बजे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्तालाप करने के उपरान्त 03 बजे कफल्टा ग्रामसभा में चौपाल में प्रतिभाग करेंगी तथा रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह मानिला में करेंगी।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 30 दिसम्बर, 2022 को 09:30 बजे वन विश्राम गृह मानिला से प्रस्थान कर 11:30 बजे भिकियासैंण पहुचकर ब्लॉक सभागर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 01:00 बजे स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्तालाप करेंगी तथा 03:00 बजे पंचायत भवन में चौपाल में प्रतिभाग करने के पश्चात् 05 बजे रानीखेत के लिए प्रस्थान करेंगी।
