विराट कोहली ने आज विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन किये और बाबा का आशीर्वाद लिया ,कुमाऊं में न्याय के देवता गोल्ज्यू के भी दर्शन करेंगे। मुक्तेश्वर के अमरावती स्टेट रिजॉर्ट में भी रुकेंगे। बताते चलें कि कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। विदित हो कि हाल ही में अनुष्का ने कैंची धाम की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे के लिए विराट कोहली टीम का पार्ट नहीं है और वह वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारत लौट आए है. अब विराट कोहली अपनी वाइफ उत्तराखंड दौरे पर हैं. विराट और अनुष्का ने कुमाऊं के कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया. कोहली और अनुष्का दोनों की ही बाबा नीम करौली महाराज में काफी श्रद्धा है.
जब विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी तो अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौली महाराज की तस्वीर शेयर की थी. अनुष्का ने साथ ही लिखा था, ‘आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है. अनुष्का शर्मा की यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी।
