विवेकानंद पुरी वार्ड वासियों ने स्टेडियम के पास गैस अपूर्ति के लिए दिया धन्यवाद
विवेकानंद पुरी वार्ड वासियों ने स्टेडियम के पास गैस अपूर्ति करवाने के लिए सामजिक कार्यकर्ता विनय किरौला,महापौर अजय वर्मा सहित विवेकानंद पूरी वार्ड पार्षद कमला कमला किरौला को दिया धन्यवाद
अल्मोड़ा। दशकों से लंबित विवेकानंद पुरी वार्ड के स्टेडियम के पास के इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर की गाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग स्थानीय जनता के द्वारा की जा रहीं थीं,जिसकी अपूर्ति विवेकानंद पुरी वार्ड पार्षद कमला किरौला व सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के अर्थक प्रयासों से आज दिनांक प्रारम्भ हो 28/06/2025 से प्रारम्भ हो गयी है,जिसके लिए वार्ड वासियों ने महापौर सहित वार्ड पार्षद व विनय किरौला का धन्यवाद दिया।विनय किरौला ने बताया कि अल्मोड़ा नगर पालिका बनने के बाद से ही विवेकानंद पुरी वार्ड के स्टेडियम के इलाके में गैस अपूर्ति की मांग थी,ज्ञात रहे कि हजारो से अधिक परिवार इस इलाके में रहते हैं, विवेकानन्द पुरी सहित इंद्रा कॉलोनी के एक बड़े इलाक़ों को गैस भरवाने का लाभ मिलेगा।स्थानीय नागरिक अमित चौधरी ने बताया कि पूर्व में इस इलाके की जनता 2 किमी0 दूर आकाशवाणी से गैस भरवाने को मजबूर थी,जिससे 250-300रूपये अतिरिक्त देने को लोग मजबूर थे,साथ ही गैस भरवाने में पूरा दिन एलजी जाता था।पार्षद कमला किरौला ने अपील की कि हर मंगलवार को सुबह 8 बजे स्टेडियम के पास गैस की अपूर्ति कि जाएगी,क्षेत्रीय जनता उपरोक्त सुविधा का लाभ उठाए।