-
Almora युवा उद्यमी बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के दृश्यकला संकाय में युवा उद्यमियों को भविष्य में मौका देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला आयोजित हुई।
विश्वविद्यालय में स्थापित स्वामी विवेकानन्द-महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ अध्ययन केंद्र के सहयोग से हैंडी क्राफ्ट, आर्ट और पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित हुई।
मार्गशाला संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक श्री तन्मय मूले ने युवा उद्यमियों को छात्रवृत्ति देने, उनको अपने उत्पाद की ब्रांडिंग करने, रोजगार को बेहतर करने, बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के आयोजक प्रो शेखर चंद्र जोशी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। युवा अपने कौशल को विकसित करें। युवा किसी न किसी उद्देश्य से अपने जीवन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कलाकार उद्यमी बनकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकते हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो संजीव आर्या ने कहा कि विद्यार्थी यह सोच कार्य कार्य करें कि उनका श्रम सफल हो। दृश्यकला के विद्यार्थी अपनी कला को उद्यम से जोड़ते हुए बेहतर उद्यमी बन सकते हैं। उन्होंने कार्यशाला की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। केंद्र के संयोजक डॉ चन्द्र प्रकाश फुलोरिया ने बताया कि भविष्य में विज्ञान, वाणिज्य के विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने, उद्यमी बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़ें। हमारा स्वामी विवेकानन्द-महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ अध्ययन केंद्र इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। सह संयोजक डॉ ललित जोशी ने स्थानीयता, स्वरोजगार एवं उद्यमिता को लेकर बात रखी।
इस अवसर पर जीत उपाध्याय, संतोष मेर, जीवन जोशी,श्री मेहता के साथ दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।