अल्मोड़ा। नेहरू युवा केंद्र की ओर से हवालबाग ब्लॉक के सभागार में चलाये जा रहे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं समुदायविकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हो गया।

इस दौरान आरबीआई के सलाहकार योगेश भट्ट ने प्रशिक्षण ले रहे। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से आगे बढ़ने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने युवाओं को विभिन्न कानूनों के विषय में जानकारी दी। इस दौरान जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी, किरन बिष्ट, अविनाश, रविन्द्र कुमार, संदीप सिंह नयाल, नीता नेगी, धीरेंद रावत, रुचि कुटोला, दीक्षा सुयाल आदि मौजूद रहे।
