नाबालिक को बहलाकर बुलाने पर दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार Youth arrested for rape on calling a minor
हल्द्वानी। तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद बहलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, किशोरी की दोस्ती लालकुआं निवासी एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। जनवरी में युवक ने उसे मिलने के लिए हल्द्वानी बुलाया और एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक बार-बार उस पर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने मना किया तो वह उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लालकुआं निवासी निर्मल कुमार उर्फ हैप्पी के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।