• Sun. Jun 22nd, 2025

    पी०एम० श्री. गो. ब. पन्त राइका खूँट में हर्षोत्साह से मनाया पहला वार्षिकोत्सव ‘स्वस्त्ययनम्’

    अल्मोड़ा। शनिवार (दिनांक 15-02-2024) को पी०एम० श्री. गो. ब. पन्त राजकीय इण्टर कॉलेज खूँट का प्रथम वार्षिकोत्सव ‘स्वस्त्ययनम्’ पूर्ण हर्षोत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्दन सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्य, अटल उत्कृष्ठ पी०एम० श्री० रा० का० अल्मोड्डा रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द बिष्ट द्वारा वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुये बताया गया कि पी०एम० श्री. योजना में सम्मिलित किये जाने के बाद से विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि पी० एम.श्री. विद्यालय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और पी० एम० श्री० विद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से अंगीकृत एवं आत्मसात करते हैं। वर्तमान में 21 वीं सदी के कौशल विकसित करने के लिये विद्यालय में बैंगलैस डे, समर कैम्प, साइन्स, मैथ्स सर्किल्स के अलावा इको क्लब, गीन स्कूल क्लब इत्यादि की स्थापना की गई हैं। आनन्दम् एवं कौशलम के जरिये विद्यार्थियों को आधुनिक मूल्यपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6 की छात्रा अक्षिता द्वारा अत्यन्त सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किया गया।कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं द्वारा उत्तराखण्डी झोड़ा नृत्य सभी के द्वारा सराहा गया। सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र नन्दा राजजात यात्रा का मंचन रहा जिसमें कक्षा 10, 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार अभिनय किया गया। फैंसी ड्रेस शो में छोटे बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त NMMS छात्रवृत्ति में चयनित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिधि द्वारा सम्मानित किया गया।अपने समापन सम्बोधन में मुख्य अथिति द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले समस्त मेहमानों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने NMMS एवं. अन्य छात्रवृत्तियों की जानकारी भी दी और शिक्षकों को छात्र छात्राओं को प्रेरित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।कार्यक्रम में श्री माधो सिंह बिष्ट, सावन कुमार ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक रौतेला, प्रांजलि भट्ट, वर्षा बिष्ट, हर्षिता पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनिल पाण्डे, अनिल ओझा, संजय कोहली, शम्भू प्रसाद, भगवती पपर्ने, शोभा नगरकोटी, भास्कर तिवारी, जगदीश मर्तोलिया, smc अध्यक्ष विक्रम सिंह, PTA अध्यक्ष सुन्दर भोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *