• Fri. Nov 7th, 2025

    तेरह फोटोग्राफर राष्‍ट्रीय फोटाग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित, वरिष्ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’

    वरिष्ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने मंगलवार को दिया। 

    वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास के साथ 13 फोटोग्राफरों को नई दिल्‍ली में एक समारोह में विभिन्‍न वर्ग में राष्‍ट्रीय फोटाग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र की उपस्थिति में पुरस्‍कार वितरित किए। फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। पेशेवर फोटोग्राफर और शौकिया फोटोग्राफर प्रत्‍येक वर्ग में छह फोटोग्राफरों को सम्‍मानित किया गया।

    एल मुरुगन ने इस साल के पेशेवर फोटोग्राफर का पुरस्कार शशि कुमार रामचंद्रन को प्रदान किया, जबकि अरुण साहा को शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार मिला। पेशेवर और शौकिया वर्ग में पुरस्कार का विषय क्रमश: ‘जीवन और पानी’ और ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत’ था। इस अवसर पर मुरुगन ने कहा कि विजेता विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन जो चीज उन्हें जोड़ती है वह फोटोग्राफी के प्रति उनका जुनून है। पेशेवर श्रेणी में ‘विशेष उल्लेख पुरस्कार’ दीपज्योति बनिक, मनीष कुमार चौहान, आरएस गोपाकुमार, सुदीप्तो दास और उमेश हरिश्चंद्र निकम को दिया गया। शौकिया श्रेणी में ‘विशेष उल्लेख पुरस्कार’ सीएस श्रीरंज, मोहित वधावन, रविशंकर एस एल, सुभदीप बोस और थारुन अदुरगतला को मिला।

    केंद्रीय राज्‍यमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

    पुरस्‍कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राज्‍यमंत्री डॉ. एल मुरूगन ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश विकास कर रहा है और यह विश्‍व की तीव्र गति से बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍था है। उन्‍होंने कहा कि देशभर में भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 की बैठकें हो रही हैं और भारत की विशाल सांस्‍कृतिक विरासत विश्‍व तक पहुंच रही है। डॉ. मुरूगन ने कहा कि देश के उत्‍कृष्‍ट फोटोग्राफर इस विरासत को विश्‍व तक पहुंचाने में एक अहम किरदार निभा सकते हैं।

    फोटोग्राफर को प्रोत्‍साहित करने के लिए दिए जाते हैं पुरस्‍कार

    देश के विभिन्‍न क्षेत्रों को प्रोत्‍साहित करने के लिए फोटो विभाग प्रत्‍येक वर्ष कला, संस्‍कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, जन, समाज और परंपरा के माध्‍यम से फोटोग्राफी और पेशेवर और शौकीन फोटोग्राफर को प्रोत्‍साहित करने के लिए इन पुरस्‍कारों को वितरित करता है। इस अवसर पर विजेताओं को बधाई देते हुए सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने फोटो विभाग को सरकार के प्रमुख योजना जैसे पेयजल योजना के लिए भी इस तरह के पुरस्‍कार की व्‍यवस्‍था करने का सुझाव दिया जिसमें फोटोग्राफर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। 

    जानें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के बारे में

    राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विभिन्न श्रेणियों में प्रख्यात फोटो पत्रकारों को भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार में नकद पुरस्कार, पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान दिए जाते हैं। इसके अलावा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *