Almora जनपद के 3 उपनिरीक्षक बने इंस्पेक्टर
एसएसपी अल्मोड़ा ने तीनों पदोन्नत हुए निरीक्षकों के कन्धे पर तीसरा स्टार लगाकर दी बधाईंयाँ
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति आदेश पर वर्ष 2008/2009 बैच के उपनिरीक्षक श्री भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान व उपनिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी चौकी एनटीडी को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी हैं।आज दिनांक 31.05.2025 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए श्री भुवन चन्द्र जोशी, श्री सुशील कुमार व श्री देवेन्द्र सिंह नेगी को निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत कर बधाई देते हुए अग्रिम दायित्वों व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।