Almora-News स्वरोजगार योजना व अतिथि गृह आवास योजना के आवेदकों का हुआ साक्षात्कार almora-news Self-Employment Scheme and Guest Housing Scheme applicants interviewed
अल्मोड़ा, 31 मई 2025 (सूचना)वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के लिए आज उक्त दोनों योजनाओं में आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने एक एक कर सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया एवं सभी को कहा कि जिस प्रयोजन के लिए उनके ऋण स्वीकृत हो रहे हैं, वें ऋण राशि को उसी कार्य में लगाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगार बढ़ाने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बचाने के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए आवेदनकर्ता स्वीकृत योजना का स्वीकृत कार्य हेतु ही उपयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन स्वीकृत हैं, उनके सभी दस्तावेजों एवं अन्य सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में जनपद अल्मोड़ा के लिए वर्ष 2025-26 के लिए वाहन मद में 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गैर वाहन मद में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें होटल एवं रेस्टोरेंट के 9 तथा होम स्टे में 10 आवेदन शामिल हैं। कुल 32 आवेदनों पर पर विचार किया गया ।बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, एल डी एम अनिरुद्ध शाह, परिवहन विभाग से अखिलेश चौहान समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।