• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिविल: पुलिस महानिदेशक ने की शिरकत, युवाओं से किया साईबर अपराध के सम्बन्ध में संवाद


    डीजीपी द्वारा स्वरचित बहुचर्चित पुस्तक ‘साईबर एनकाउंटर्स’ पर हुई परिचर्चा

    उपस्थित जनमानस व युवाओं से किया साईबर अपराध के सम्बन्ध में संवाद, लोगों ने दिखाई उत्सुकता

    कल शुक्रवार 30 जून 2023 को “अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल” के अंतर्गत अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की बहुचर्चित पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार, के साथ ममता बिष्ट के संचालन में वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के संबन्ध में चर्चा की। इस दौरान अशोक कुमार ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित लोगों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

    प्रदेश के पुलिस मुखिया का जनता को संदेश – जागरुकता ही है साईबर क्राईम से बचाव

    पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सतर्क रहना चाहिए। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी।

    कार्यक्रम के दौरान नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाँयू रेंज, रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा, ओशिन जोशी, सीओ आँप्स, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, राजीव कुमार टम्टा, सीओ संचार अल्मोड़ा, कोतवाल अल्मोड़ा अरुण कुमार सहित पुलिस कर्मी व अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक डा0 वसुधा पंत, बी0एस0 मनकोटी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कैमिस्ट एसोशिएसन, उत्तराखण्ड बैटमिंटन एसोशिएसन के जनरल सेकेट्री, शेखर लखचौरा, अध्यक्ष बार एसोशियन अल्मोड़ा, विनायक पंत, एडवोकेट, डा0 दीपा गुप्ता आदि सहित नगर के युवा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *