शारदा पब्लिक स्कूल के रोहित असवाल ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
बीते दिनों 22-23 दिसंबर को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वी के छात्र रोहित असवाल ने अपने भार वर्ग कराटे प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
रोहित असवाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा एवं टायक्वोंडो कोच श्री मनोज पांडे जी ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता शेखर लखचौरा जी ने अवगत कराया है कि विगत तीन वर्षों से टायक्वोंडो कोच श्री मनोज पांडे के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थी जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र रोहित असवाल को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।