आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर किया वृक्षारोपण
देहरादून डोईवाला भोगपुर सैक्टर में आज विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भोगपुर सैक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस पर्यावरण दिवस में गांव वालों के शपथ समारोह आयोजित किया ।
पर्यावरण को स्वच्छ व बचाने का लिया संकल्प
शपथ समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पर्यावरण को स्वच्छ व बचाने के लिए संकल्प लिया। कनुप्रिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया हमारे लिए पेड़ पौधे ही हमारे लिए एक रक्षक के तौर पर है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ललिता अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी केंद्र के अभिभावकों को शपथ दिलाते हुए यह बताया कि आज के युग में हमारे देश प्रदेश में दिन पर दिन पानी की कमी होने का मुख्य कारण यह है। हमारे वनों व हमारे आस पास छायादार पेड़ पौधे अनगिनत तौर पर हर साल काटे जाते हैं। लेकिन उनके बदले में हम लोग कभी दूसरे पेड नहीं लगाते हैं। जिससे पर्यावरण ही दूषित नहीं हो रहा है आज जगह जगह पर हमारे पानी के नौले सूखते जा रहे हैं।
गर्मियों के सीज़न में आग लगाने की प्रथा ग़लत
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बाज,उदीस के पेड़ ऐसे हैं जो पानी अपनी ओर खिंचते है उन पेड़ों की कमी के कारण आज उत्तराखंड में भी पानी की समस्याएं बनती जा रही है। लक्ष्मी रेनू ने बताया हमारे उत्तराखंड में गर्मियों के सीज़न में आग लगाने की प्रथा ग़लत है इस आग लगाने से बहुत से छाया दार व जंगली फल देने वाले पेड़ नष्ट हो जाते हैं।अगर ऐसे ही हम लोग हर साल आग लगाकर वनों से पेड़ नष्ट कर देंगे और अनगिनत छोटे छोटे पेड़ों को काटते रहेंगे तो आने वाले भविष्य में जैसे दिल्ली, बंगलौर, गुड़गांव, नोएडा आदि शहरों में पानी की कमी हो रही है ऐसे ही हमारे उत्तराखंड में भी होने लगेगी।
पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया
वहीं पर्यावरण दिवस में शपथ समारोह के बाद पेड़ भी लगाये गए और भी लोगों पेड़ लगाने के अभियान चलाया गया।इस दौरान आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल, निर्मला भट्ट, लक्ष्मी रेनू,निशा लिस्तारबाड,कानूप्रिया आदि आंगनबाड़ी केन्द्र के अभिभावक शामिल रहे।