बिनसर वनाग्नी में झुलसे हुए चारों व्यक्तियों को लें जाया जा रहा दिल्ली एम्स हॉस्पिटल
अल्मोड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी कि बिनसर वनाग्नी में झुलसे हुए चारों व्यक्तियों को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि पीड़ितों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी से एयर लिफ्ट किया जा रहा है।
बिनसर वनाग्नी को बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है। वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर भीमताल से पानी उठाकर बिनसर के जंगलों की आग को बुझाने में लगा हुआ है।
साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ एवं वन विभाग के जवान भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।
मौके पर जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा , प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह एवं सिविल सोयम के ध्रुव सिंह मर्तोलिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद हैं, एवं स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
- काली कमली धर्मशाला में 30 नवंबर को आयोजित होगी गुरिल्ला की आपातकालीन मीटिंग
- CBSE board exam: 15 फरवरी से होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं
- जंगली सुअरों के शिकार में मारा गया तेंदुआ पकाया और खा लिया
- जल्द ही नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना होगी जारी
- सहायक परिवहन निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार