Neet paper leak मामले में विधायक खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
नीट पेपर लीक मामले कोर्ट ने बड़ी कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी और सुभासपा विधायक वेदीराम सहित 18 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने भदोही के विधायक विपुल दूबे के खिलाफ भी कारवाई की गई है।
पहले भी गैंगस्टर एक्ट में मुकाबला दर्ज
कोर्ट ने इंस्पेक्टर कृष्णानगर को 26 जुलाई को सभी आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।2006 में एसटीएफ ने रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में आलमबाग के एक मकान से बेदीराम व उसके अन्य साथियों को प्रश्नपत्र सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसटीएफ को कई वाहन सहित भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र भी मिले थे। मामले के सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा थाना कृष्णानगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
न्यायालय ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीनदयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह के दाखिल हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र को खारिज कर यह आदेश दिया है।
दोबारा परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं- केंद्र का हलफनामा
NEET पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह दोबारा परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। वह यह सुनिश्चित कर रहा है कि 23 लाख अभ्यर्थियों पर अप्रमाणित आशंकाओं के आधार पर दोबारा परीक्षा का बोझ न डाला जाए। इसके साथ ही केंद्र ने यह भी बताया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और यह चार राउंड में आयोजित की जाएगी। बता दें, नीट मामले में आज यानी 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है।
