शराब के नशे में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहा था हुंडई कार,
अल्मोड़ा पुलिस के इन्टरसेप्टर ने कार सीज कर चालक को किया गिरफ्तार,
राहगीरों व अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरे का सबब बना हुआ था
*श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नगर में माँ नंदा देवी मेले के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा/ निरीक्षक यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को खतरनाक तरीके से/नशे में वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिय गये हैं।
दिनांक 06.09.2024 *को माँ नंदा देवी मेले के दौरान अल्मोड़ा पुलिस की इन्टरसेप्टर को सूचना प्राप्त हुई कि एक हुंडई कार वाहन सं0-CG13U5446 के चालक द्वारा चौघानपाटा के पास स्कूटियों को टक्कर मारते हुए, टैक्सी स्टैण्ड की तरफ तेजी से वाहन* को लाया जा रहा हैं।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्टरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे मय पुलिस टीम हे0कानि सुनील कुमार, कानि0 श्री ललित बिष्ट, कानि0 श्री सूरज कुमार द्वारा टैक्सी स्टैण्ड तिराहा पर पहुंचकर वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक नरेन्द्र चौहान निवासी क्वैराली, अल्मोड़ा शराब के नशे में धुत होकर बिना कागजात, बिना डीएल के वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।