• Mon. Mar 10th, 2025

    बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार के विरुद्ध ₹5000 की चालानी कार्यवाही

    एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में चल रहा है सघन सत्यापन अभियान

    देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/ मजदूरों/ फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
    आज दिनांक 04.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राहुल राठी* के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
    दौराने चैकिंग 01 ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन मजदूर रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रुपये का नकद चालान किया गया।
    साथ ही लोगों के किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/घरेलु नौकर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी गयी।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *